Purab Kohli reveals he and entire family have 'Fully Recovered' from COVID-19 | वनइंडिया हिंदी

2020-04-11 1,587

Purab Kohli reveals he and entire family have 'Fully Recovered' from COVID-19. Actor Purab Kohli has thanked fans for their wishes, days after revealing that he had been diagnosed with Covid-19. He also reasserted that it is extremely important to stay indoors at this time of the coronavirus pandemic and strictly observe lockdown.

अभिनेता पूरब कोहली के पूरे परिवार ने कोरोना की जंग को जीत लिया है..हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके ये खुशखबरी अपने फैन्स को दी है..इसके साथ ही उन्होंने अपने इस पोस्ट के जरिए बताया कि अब उनकी और उनके पूरे परिवार की सेहत कैसी हैं...लंदन में बीते दो सप्ताह से परिवार के साथ सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे बॉलीवुड एक्टर पूरब कोहली ने जैसे ही ये खबर दी कि वो और उनकी पूरा परिवार कोरोना की चपेट में हैं

#PurabKohli #PurabKohliCOVID-19 #Coronavirus